श्री अयोध्या में कार सेवा करने वालों को किया गया सम्मानित

पूरे देश को कार सेवकों, संतों व मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले महापुरूषों पर देश को गर्व है।

जुगियाल: श्री अयोध्या में बावरी मिस्जद के ढांचे को ढाहने व वहां पर मंदिर निर्माण के लिए प्रयास करने वाले कार सेवकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है, जिस कारण ही उक्त कार सेवा के कारण यह पावन मंदिर का निर्माण हुआ है, जिसके लिए पूरे देश को कार सेवकों, संतों व मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले महापुरूषों पर देश को गर्व है। इसी लड़ी के तहत श्री सनातन धर्म सभा रजि शाहपुर कंडी की ओर से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में विशेष सम्मान समारोह सभा के अध्यक्ष शिव प्रकाश धीमान , आरएसएस के पदाधिकारी कर्णदीप सिंह, जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शर्मा व अन्य पदाधिकारियों की अध्यक्षता में करवाया गया। कार्यक्र म में बताया गया कि श्री अयोध्या जी में भगवान श्री राम जी के मंदिर के निर्माण करवाने तथा बाबरी ढांचें को ढाहने के लिए शाहपुरकंडी व आसपास के कई गांवों से कई कार सेवकों ने श्री अयोध्या में विश्व हिंदु परिषद व संतों की एक आवाज पर वहां पहुंच कर बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने के लिए कार्य किया है, जिसके लिए पूरे देश को गर्व है। इनमें से शाहपुरकंडी के सुरिंद्र सपोलिया, राजेंद्र मिश्रा, अभिनंदन शर्मा, अनिल महाजन , स्वामी शरण जी व अन्य कई कार सेवकों को सभा व आरएसएस के पदाधिकारियों की ओर से सिरोपे, भगवान श्री राम जी के स्वरूप चित्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा के जिलाअध्यक्ष विजय शर्मा, कर्णदीप सिंह, शिव प्रकाश धीमान, मनोज शर्मा, मेजर सिंह, पवन बाबा, महासचिव सुरजीत सिंह, अशोक शर्मा, सुरिंद्र मिन्हास बिट्टू प्रधान व अन्य उपस्थित थे।

- विज्ञापन -

Latest News