Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलाने वालों को मिले कड़ी सजा: राहुल

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण कई लोगों की जान गई और कई अन्य के जख्मी होने की खबर अत्यंत दुखद है तथा इस तरह के हालात पैदा होने के पीछे के कारणों की पड़ताल कर दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। गांधी ने गुरुवार को कहा, च्च्महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भीषण ट्रेन हादसे में कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर बेहद दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार और प्रशासन सुनिश्चित करे कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज हो।’’ जन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन की मदद करें।

Exit mobile version