Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कपिल शर्मा, रेमो डिसूजा और राजपाल यादव को भेजी गई धमकी भरी ई-मेल, मामला दर्ज

मुंबई: मनोरंजन जगत के सितारे कपिल शर्मा, राजपाल यादव और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धमकी भरी ई-मेल भेजे जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने वीरवार को बताया कि बीते 14 दिसंबर को ‘विष्णु’ नामक व्यक्ति की ओर से अभिनेता राजपाल यादव को धमकी भरी मेल भेजी गई थी। ई-मेल में अभिनेता, उनके परिवार और हास्य कलाकार कपिल शर्मा को नुक्सान पहुंचाने की धमकी दी गई थी। मामले में अंबोली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

ई-मेल में लिखा था, हमने आपकी हालिया गतिविधियों की निगरानी की है और यह जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करें। यह कोई प्रचार का स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। ई-मेल में भेजी गई धमकी को गंभीरता और गोपनीयता के साथ लेने की बात भी लिखी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मेल को पाकिस्तान से भेजे जाने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इसी बीच, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और गायिका व स्टैंड-अप कॉमेडियन सुगंधा मिश्र ने भी ओशिवारा पुलिस स्टेशन में धमकी मिलने की शिकायतें दर्ज करवाई हैं।

Exit mobile version