Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली के एक ही घर में मिली तीन लाशे इलाके में दहशत का माहौल

नई दिल्ली: दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक घर में 3 लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. दरअसल, शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे पुलिस को इस मामले की सूचना मिली. इनमें से दो की पहचान सोनू और अमित के रूप में हुई है जो दोनों भाई हैं. तीसरा शव नौकर का बताया जा रहा है।

दोनों भाई इलाके में छोले-भठूरे की रेहड़ी लगाते थे और किराए पर रहते थे. शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि LPG गैस रिसाव की वजह से तीनों की मौत हुई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आएगी।

Exit mobile version