Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रिश्वत मामले में दो डीजीएफटी अधिकारियों सहित तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वत मामले में विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) के दो अधिकारियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तैनात विदेश व्यापार के संयुक्त महानिदेशक (जेडीजीएफटी) , डीजीएफटी के क्षेत्रीय प्राधिकरण के कार्यालय में कार्यरत अनुभाग प्रमुख और हैदराबाद स्थित निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

सीबीआई के एक बयान में कहा गया है कि यह आरोप लगाया गया था कि उक्त लोक सेवक नए आयात निर्यात प्रमाणपत्र जारी करने के साथ-साथ इसके नवीनीकरण और अन्य संबंधित लाइसेंसों के लिए सलाहकारों से भारी मात्रा में रिश्वत राशि इकट्ठा कर रहे है। बयान के अनुसार सीबीआई ने जाल बिछाया और जेडीजीएफटी को कथित तौर पर 04 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में और अनुभाग प्रमुख को हैदराबाद स्थित निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक से 50,000 रुपये की रिश्वत राशि लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

जांच एजेंसी ने कहा कि कथित रिश्वत देने वाले निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक को भी पकड़ लिया गया। बयान में कहा गया है कि विशाखापत्तनम, हैदराबाद और बेंगलुरु सहित आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई, वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

Exit mobile version