Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ठग सुकेश ने LG को एक बार फिर लिखी चिट्ठी, केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को लेकर कही यह बड़ी बात

नेशनल डेस्क: ठग सुकेश चन्द्रशेखर (Thug Sukesh Chandrashekhar) ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (Lieutenant Governor V.K. Saxena) के नाम एक बार फिर से तीन पन्नों का एक शिकायती पत्र लिखकर कथित तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और जेल में बंद AAP नेता सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) के निर्देशों के तहत काम कर रहे जेल अधिकारियों पर गंभीर मानसिक दबाव और उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

 

चन्द्रशेखर ने दावा किया कि केजरीवाल के सहयोगी उसके परिवार को धमकी भरे संदेश भेजकर सारे डेटा और एक पेन ड्राइव DIG जेल, मंडोली या जेल के कानून अधिकारी को सौंपने का दबाव डाल रहे हैं। ठग ने कहा कि उसे संभावित नुकसान, जहर देने और गंभीर अंत की चेतावनी मिल रही है। सुकेश ने चिट्ठी में बताया कि उसे मिले संदेश में यह भी धमकी दी गई थी कि अगर मैंने केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन के साथ समझौता नहीं किया, तो मुझे जेल-13, मंडोली में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और जहां मेरा अंत हो जाएगा।’

 

ठग ने दावा किया कि CBI में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद धमकी भरे संदेश जारी हैं। ठग ने लिखा कि अब चूंकि मैंने धमकियों के आगे झुकने से इनकार कर दिया है, मुझे जेल-13, मंडोली में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां सत्येन्द्र जैन के करीबी सहयोगी अधिकारी – अधीक्षक वेद प्रकाश, सहायक अधीक्षक सुनील, आर.एन. मीना और अन्य तैनात हैं।‘‘

 

चन्द्रशेखर ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए केजरीवाल और AAP सरकार के प्रभाव से बाहर की जेल में स्थानांतरण की मांग की है। उसने अपने लिए संभावित खतरे पर जोर देते हुए शपथ और हलफनामे पर अपना बयान दर्ज करने के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति के तत्काल गठन का अनुरोध किया है। चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल से त्वरित हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।

Exit mobile version