Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mahakumbh को कीट मुक्त रखने के लिए ‘फॉंगिग मशीनों’ और ‘ब्लोअर मिस्ट’ का होगा इस्तेमाल

Mahakumbh

Mahakumbh

महाकुम्भ नगर : Mahakumbh में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत मेले को मच्छर और मक्खियों से पूरी तरह मुक्त रखने के लिए ‘फॉंगिग मशीनों’ और ‘ब्लोअर मिस्ट’ का उपयोग किया जाएगा। महाकुम्भ के नोडल संयुक्त निदेशक (वेक्टर कंट्रोल) डॉक्टर वी.पी. सिंह ने बताया कि मेले के किसी भी कोने से बस एक कॉल करते ही 30 मिनट में ‘ऑटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट’ मौके पर पहुंचकर मच्छर और मक्खी को खत्म कर देंगे।

उन्होंने बताया कि अखाड़ों और टेंट सिटी को कीटमुक्त रखने के साथ ही स्वच्छ वातावरण के लिए 110 अत्याधुनिक ब्लोअर मिस्ट और 107 मिनी फॉंगिग मशीनें तैनात की जा रही हैं। महाकुम्भ के दौरान चप्पे-चप्पे पर कीटनाशक का छिड़काव किए जाने की तैयारी है। सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए 62 ‘पल्स फॉंगिग मशीन’ भी मंगवाई गई हैं, इस बार महाकुम्भ में संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 78 विशेष अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में मलेरिया निरीक्षकों की तैनाती की जा रही है, जो श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी प्रत्येक अखाड़े में जाकर संतों और महात्माओं से बात करेंगे और मच्छर, मक्खी की समस्या का तत्काल निदान भी करेंगे। मेला में सहायक नोडल के तौर पर तैनात डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि महाकुम्भ में फिलहाल 45 मलेरिया निरीक्षकों की तैनाती की योजना है, इनके अलावा 28 सहायक मलेरिया निरीक्षक भी तैनात किए जाएंगे।

Exit mobile version