Train Accident in Ajmer: आगरा कैंट जा रही साबरमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, पटरी से उतरीं

बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के एक ही ट्रैक पर आ गयी थी. जिसके बाद  ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन फिर भी

रांची: राजस्थान के अजमेर मदार रेलवे स्टेशन के पास  साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गयी. आपको बता दें कि ये हादसा इतना भीषण था कि इसकी वजह से साबरमती आगरा कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इंजन सहित चार कोच डिरेल हो गए. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. जानकारी के अनुसार ये घटना  1 बजकर 10 मिनट के आस पास की बताई जा रही है. 

एक ही ट्रैक पर आ गयी दोनों ट्रेन

बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के एक ही ट्रैक पर आ गयी थी. जिसके बाद  ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन फिर भी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई.  जिसके बाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत चार कोच डिरेल हो गए.  इस हादसे के वक्त  साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे. इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सुचना नहीं है, लेकिन बड़ी संख्या में यात्री के घायल होने की खबर है. घटना की सुचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया वहीं, क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाया गया है. 

कई  यात्री पैदल रवाना

वहीं इस हादसे के बाद कई  यात्री पैदल ही शहर की और रवाना हो गए. जिसके बाद अजमेर जंक्शन के लिए बाकि वहां मौजूद यात्रियों  को ट्रेन के सुरक्षित कोच के साथ में बिठा कर वहां से रवाना किया गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अभी ट्रैक को क्लियर कराने का काम किया जा रहा है. जल्द ही घटना के कारणों का पता लगा लिया जाएगा. शुरुआती जांच से पता चला है कि एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आ जाने की वजह से यह घटना घटी है. 

- विज्ञापन -

Latest News