Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तृणमूल कांग्रेस को घुसपैठियों के वोट पर भरोसा : Amit Shah

बालुघाट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पर सीमा पार से घुसपैठियों के वोटों पर भरोसा करने का आरोप लगाया और लोगों को आश्वासन दिया कि हिंदू, सिख तथा बौद्धों को नागरिकता देने संबंधी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के कार्यान्वयन को कोई नहीं रोक सकता। शाह ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिले दक्षिण दिनाजपुर में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भूपतिनगर (पूर्वी मेदिनीपुर) में 2022 में हुए विस्फोट के आरोपियों का बचाव करने और आतंकवाद विरोधी एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीखी आलोचना की। शाह ने कहा,”यह एक महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए शर्म की बात है कि जिस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई थी, उसके आरोपियों और महिलाओं पर अत्याचार करने के आरोपी संदेशखाली के अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।”

Exit mobile version