चंडीगढ़ में लुटेरों का एक गैंग सक्रिय है। यह लोगों का ध्यान भटका कर उनकी गाड़ी से मोबाइल, लैपटॉप और पैसे लूटने का काम करता है। यह गैंग पहले लोगों को गाड़ी में से तेल निकलने का बहाना बनाकर पीड़ित का ध्यान भटकाते है। उसके बाद घटना को अंजाम देते है। इस संबंधी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मनीमाजरा के थाना प्रभारी नीरज सरना यह सब कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
चंडीगढ़ में की कई घटनाएं
थाना प्रभारी नीरज सरना ने अपने वीडियो में कहा कि यह गैंग बड़ी ही चतुराई से लोगों को धोखा देता है। यह गैंग हाल ही में चंडीगढ़ के मनीमाजरा में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इसके बाद यह लोग चंडीगढ़ के सेक्टर 8 में भी इसी प्रकार एक वारदात कर चुके हैं। लोगों को इन अपराधियों से बचकर रहने की जरूरत है।
दुकानदारों को बनाते हैं निशाना
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि यह अपराधी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे लोगों, बैंक से पैसे लेकर आ रहे लोगों या बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते हैं। ताकि उनके कब्जे से कुछ पैसे और सामान छीना जा सके।
दिल्ली से पकड़े जा चुके हैं आरोपी
ऐसे ही एक मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने दिल्ली से दो आरोपियों को काबू किया था। इन्होंने सेक्टर 26 से पंचकूला की तरफ जा रहे एक व्यापारी को अपना शिकार बनाया था। उनकी गाड़ी से आरोपियों ने एक बैग ‘चुरा लिया था। इस बैग में व्यापारी के जरूरी कागजात और कुछ पैसे शामिल था।