Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमरोहा में फार्म हाउस मालिक समेत दो की हत्या

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में अमरोहा ज़लिे के गजरौला क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने फार्म हाउस के मालिक समेत दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी जबकि एक अन्य को मृत समझ छोड़ कर फरार हो गए । पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र के गंगा नदी खादर क्षेत्र स्थित गैर आबाद गांव गुलाललपुर में मेरठ जिले में मवाना तहसील क्षेत्र के गांव सीना निवासी गोलू उर्फ अनिरुद्ध (28) का कृषि फार्म हाउस है। बीती रात्रि फार्म हाउस मालिक अनिरुद्ध तथा नोएडा दादरी थाना क्षेत्र के बुडाकी गांव निवासी चेतराम के बेटे रामरतन पाल भाटी की अज्ञात हमलावरों द्वारा सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी जबकि फ़ार्म हाउस पर मौजूद गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)क्षेत्र निवासी जीत सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मंगलवार सुबह एक ग्रामीण ने रक्तरंजित शव पड़े देख इसकी सूचना गांव वालों को दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं एक अन्य घायल जीत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version