भिवानी (कुलवीर दिवान) : भिवानी के बारवास गांव में पूरी तरह से जली बोलेरो गाड़ी में दो नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। ये घटना राजस्थान से सटे भिवानी जिला के लोहारू थाना क्षेत्रों बारवास गांव की है। जहां खेतों से आ रहे लोगों ने दोपहर के समय ये सब देखा तो वो हैरान रह गए। आनन फ़ानन में डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी लोहारू पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे। FSL टीम को बुलाया गया।
हालांकि जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो नर कंकालों की पहचान हो चुकी हैं। जिसकी शिनाख्त मृतकों के भाई इस्माइल ने की है। वहीं मृतक के भाई ने बजरंग दल व CIA फिरोजपुर झिरका पर हत्या के आरोप लगाए हैं। इस्माइल ने इस मामले में अपने बयान देते हुए कहा कि उसके दो भाई थे जिनमें एक नासिर वह दूसरा जुनैद। दोनो अपनी ससुराल सीकरी में भोरुवास में गए थे और रात को वहीं रुक गए थे और सुबह वापस घर लौट रहे थे।
इस्माइल का आरोप आरोप है कि रास्ते में फिरोजपुर झिरका सीआईए पुलिस और बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर वे रिंकू सैनी ने अपने साथियों के साथ उनकी गाड़ी का पीछा कर रोक लिया और गाड़ी के बाहर किसने की कोशिश की जुनैद और नासिर ने गाड़ी भगा ली। जिसके बाद उनका पीछा किया गया और उनकी गाड़ी को टक्कर मारी गई। इसके बाद जुनैद और नासिर को बुरी तरह से मारा पीटा गया। इस्माइल ने बताया कि जुनैद और नासिर को अधमरा कर दिया गया जिसके बाद दोनों को बोलेरो में ही भिवानी के लोहारू क्षेत्र में जाकर जिंदा जला दिया गया। परिजनों ने दोनों युवकों के अपहरण और मारपीट के बाद हत्या कर शव खुर्द बुर्द करने के आरोप लगाए हैं।
इस मामले में मोहित उर्फ मोनू मानेसर का नाम इस हत्याकांड में आने के बाद मोनू मानेसर ने व्हाट्सएप के माध्यम से एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने अपनी टीम को इस हत्या मामले में निर्दोष बताया। मोनू मानेसर ने कहा कि जो भी घटना भिवानी से सामने आई है उसमें उनकी टीम का कोई लेना देना नहीं है और ना ही बजरंग दल हरियाणा का कुछ लेना-देना है। उन्होंने कहा कि इसमें जो आरोपी है उनके खिलाफ है कार्रवाई की जाए। मोनू मानेसर ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे लेकिन उनकी टीम इस मामले में निर्दोष हैं।