अलीराजपुर: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में आज दो वर्ष का एक मासूम बच्चा बोरवेल में गिर गया, जिसे बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम खंडाला डावरी फलिया में करीब दो वर्ष का मासूम बच्चा शाम को खेलते समय एक बोरवेल में गिर गया। बच्चे का नाम विजय बताया गया है, जो यहां अपने रिश्तेदार के घर आया था। बच्चा बोरवेल में करीब 25 फिट की गहरायी में फंसा हुआ है। घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।