Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने दिल्‍ली में अपनी पहुंच का विस्‍तार किया

नई दिल्ली। उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (‘उज्‍जीवन एसएफबी/बैंक’) ने दिल्‍ली के रोहिणी, मालवीय नगर और जनकपुरी में 3 नई शाखायें खोलने की घोषणा की है। इसके साथ ही बैंक डिजिटल बैंकिंग को प्राथमिकता देगा और रेवेन्‍यू स्‍ट्रीम को डाइवर्सीफाई करेगा। दिल्‍ली के एनसीटी में अपनी मौजूदा 13 शाखाओं के माध्‍यम से उज्‍जीवन एसएफबी 1 लाख से ज्‍यादा ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है। उज्‍जीवन एसएफबी बैंक रेगुलर, एनआरई और एनआरओ ग्राहकों के लिये सबसे ज्‍यादा में से एक, 8.25% की सावधि जमा ब्‍याज दर देती है और वरिष्‍ठ नागरिकों के लिये 8.75% की ब्‍याज दर देती है। यह दरें 12 माह और 80 सप्‍ताह (560 दिनों) की अवधि के लिये होती हैं। नॉन-कॉलेबल प्‍लेटिना एफडी# समान अवधि के लिये 8.45% पर है।

उज्‍जीवन एसएफबी की बचत खाता पेशकश में मैक्जिमा एण्‍ड प्रिविलेज सेविंग्‍स अकाउंट शामिल है, जो हर साल 7.5% तक की ब्‍याज दर देता है। बैंक सीनियर सिटिजन अकाउंट, गरिमा अकाउंट फॉर वूमन और एनआर अकाउंट्स एण्‍ड सॉल्‍यूशंस जैसे खास खातों की पेशकश भी करता है। उज्‍जीवन एसएफबी खासकर वरिष्‍ठ नागरिकों और दिव्‍यांगजनों के लिये डोरस्‍टेप बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करती है।

बैंक सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उद्यमों के लिये 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक के बिजनेस लोन प्रदान करती है। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ इत्तिरा डेविस ने कहा, ‘‘हम दिल्‍ली में अपना दायरा बढ़ाकर बहुत खुश हैं। बचत एवं जमा पर प्रतिस्‍पर्द्धी ब्‍याज दरों समेत हमारे निजी बैंकिंग उत्‍पादों और सेवाओं का मकसद इस क्षेत्र पर सकारात्‍मक असर डालना है। नई शाखाओं का शुभारंभ अपने बढ़ते नेटवर्क के माध्‍यम से बैंकिंग की अनेक सेवाएं प्रदान करने और जन-साधारण के बैंक के तौर पर हमारी स्थिति को मजबूत करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है।

Exit mobile version