Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजरायली हमले रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र को हस्तक्षेप करना चाहिए: Arshad Madani

नयी दिल्ली: जमीयत उलमा-ए-हिंद (जेयूएच) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने गाजा पर इजरायली आक्रामकता की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, मुस्लिम विश्व लीग और अन्य प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय संगठनों को शीघ्र अति शीघ्र हस्तक्षेप करना चाहिए तथा वहां शांति स्थापित करने के लिए सकारात्मक और प्रभावी प्रयास करना चाहिए। मदनी ने विश्व के सभी नेताओं से अपील की है कि वे गाजा में चल रहे दुखद युद्ध और आबादी पर हो रही खतरनाक बमबारी को तुरंत रोकने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, मुस्लिम विश्व लीग और अन्य प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय संगठनों को बिना किसी देरी के हस्तक्षेप करना चाहिए तथा वहां शांति स्थापित करने के लिए सकारात्मक एवं प्रभावी प्रयास करना चाहिए।

Exit mobile version