नशे की रोकथाम के तहत कुल्लू पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपी किया गिरफ्तार

कुल्लू (सृष्टि शर्मा): कुल्लू पुलिस ने लगातार नशे की रोकथाम में जुटी हुई है। पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो लोगों की गिरफ्तारी की। पहला मामला बंजार का है, जहां थाना बंजार पुलिस की टीम ने चिपणी में चार बिस्वा खेत में उगाई हुई लगभग 5107 अफीम के अवैध पौधों.

कुल्लू (सृष्टि शर्मा): कुल्लू पुलिस ने लगातार नशे की रोकथाम में जुटी हुई है। पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो लोगों की गिरफ्तारी की। पहला मामला बंजार का है, जहां थाना बंजार पुलिस की टीम ने चिपणी में चार बिस्वा खेत में उगाई हुई लगभग 5107 अफीम के अवैध पौधों को बरामद कर के नष्ट किया तथा इस संदर्भ में अभियोग दर्ज किया गया है। अन्वेषण के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह अवैध खेती बठाहड़ के रहने वाले तारा चंद की पाई गई।

दूसरे मामले मेंथाना बंजार पुलिस की टीम ने फागू पुल थाटी बीड़ सड़क पर नाकाबंदी के दौरान डोला सिंह के कब्जा से 2 किलो 5 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम कुल्लू जिले में अलग अलग जगहों पर आए दिन नशा रोकथाम में जुटी हुई है। जिस दौरान नशा तस्करों को रोकने में पुलिस को कामयाबी मिली है।

- विज्ञापन -

Latest News