Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लाड़ली बहना योजना के तहत 10 तारीख को महिलाओं के खाते में आएगी राशि : Shivraj Chouhan

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में जमा की जाएगी। चौहान ने कल वीडियो संदेश जारी करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहनाओं ने जो आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया वो अछ्वुत है।

उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व स्नेह के लिए वे बहनों के आभारी हैं। उनकी सदैव कोशिश रहेगी कि बहनों की जिंदगी में कोई कठिनाई न रहे। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे महिला सशक्तिकरण के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। फिर से 10 तारीख आ रही है। लाडली बहना योजना की राशि बहनों के खाते में फिर डाली जाएगी। इसे क्रमश: बढ़ाते-बढ़ाते 3000 तक ले जाएंगे, यह संकल्प पूरा करेंगे।

Exit mobile version