Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लाड़ली बहन योजना ने तहत मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ बहनों के खातों में भेजे 1553 करोड़ रुपये

शाजापुर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के हित के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में महिला, युवा, गरीब और किसानों के लिए ‘मिशन मोड’ में कार्य किया जा रहा है।

डॉ. यादव ने शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। साथ ही 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 335 करोड़ रुपये और 26 लाख बहनों को ‘गैस सिलेंडर रीफिलिंग’ के लिये दी जाने वाली राशि अंतरित की। उन्होंने 10 करोड़ 11 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये गये।

Exit mobile version