Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय कृषि मंत्री मुंडा ने उच्चस्तरीय बैठक में की प्याज के संबंध में समीक्षा

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से प्याज की खरीद के संबंध में आज कृषि भवन, नई दिल्ली में नेफेड, एनसीसीएफ, कृषि और खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में समीक्षा की। बैठक में मुंडा ने कहा कि किसानों को लाभकारी मूल्य मिलें, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा है कि देश में प्याज उत्पादक किसान भाइयों-बहनों की भी मोदी सरकार सदैव चिंता करती आई है और आगे भी उनके हितों के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।

ज्ञात हो कि चालू वर्ष में, सरकार ने एनसीसीएफ व नेफेड को बफर स्टाक के लिए 7 लाख टन प्याज खरीदने का निर्देश दिया था। अब तक दो चरणों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान व आंध्रप्रदेश से प्याज की खरीद की गई है, वहीं गुजरात के किसानों से भी एजेंसियों द्वारा प्याज खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए एनसीसीएफ व नेफेड ने किसानों एवं एफपीओ के बीच जागरूकता का प्रचार-प्रसार करते हुए पेम्पलेट वितरित करना शुरू किया है। साथ ही, गुणवत्तापूर्ण उपज खरीदकर किसानों को सही कीमत देने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार तथा किसानों तक पहुंच के लिए समाचार-पत्रों में विज्ञापन भी प्रकाशित किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के विशेष सचिव ने बताया कि प्याज की अधिक बुवाई के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकारों के साथ बैठकें की गई है।

Exit mobile version