विज्ञापन

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर और मुरैना पहुंचे, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

भोपाल/ग्वालियर/मुरैना: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर और मुरैना के दौरे पर थे। केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह का ग्वालियर से मुरैना तक आम जनता, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, वहीं शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में एक निजी कार्यक्रम में सहभागिता कर.

भोपाल/ग्वालियर/मुरैना: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर और मुरैना के दौरे पर थे। केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह का ग्वालियर से मुरैना तक आम जनता, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, वहीं शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में एक निजी कार्यक्रम में सहभागिता कर संबोधित किया। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश लगातार प्रगति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। पहले भी प्रदेश में कई रिकॉर्ड बने थे और अब मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में भी लगातार कृषि और किसानों के हित में काम हो रहा है। शिवराज सिंह ने कहा कि मेरे पास कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालयों की जिम्मेदारी है। इसलिए कृषि हो या ग्रामीण विकास मध्यप्रदेश अद्भुत और अभूतपूर्व प्रगति करता रहेगा।

गरीबी मुक्त गांव
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का एक सपना और संकल्प है कि, गरीबी मुक्त गांव हों। गरीबी मुक्त गांव के लिए एक विशेष योजना लाई जा रही है। योजना के अंतर्गत गांव के हर आदमी को आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि, अब तक 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई गई है, जिसमें 1 करोड़ 15 लाख दीदीयां लखपति बन चुकी हैं। इसी तरह गांव की कोई भी बहन आजीविका मिशन से जुड़े बिना रहें। गांव का हर आदमी और हर बहन अगर आजीविका मिशन से जुड़ते हैं तो उनकी गरीबी दूर होगी, उनकी आय बढ़ेगी और वह आत्मनिर्भर बनेंगे।

आजीविका मिशन से जुड़कर कई बहनें सशक्त हुई हैं, आत्मनिर्भर बनी हैं और ऐसे ही गरीबी मुक्त गांव का सपना भी साकार होगा। शिवराज सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए भी अब फिर से सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। जो भाई-बहन छूट गए थे वो इस बार सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही शिवराज ने कहा कि, अब नियमों में संशोधन भी कर दिए गए हैं, और सेल्फ सर्वे भी शुरू किया गया है। सेल्फ सर्वे यानी कि, हितग्राही खुद ही अपने मोबाईल से आधार नंबर और एप के जरिए अपना सर्वे कर सकता है।

आत्मनिर्भर भारत बनाने का बजट
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को संसद में पेश हुए बजट को लेकर कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को और वित्त मंत्री जी को हृदय से बधाई देता हूँ कि, उन्होंने एक ऐसा बजट पेश किया, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। ये बजट 140 करोड़ भारतवासियों का बजट है, ये दूरदर्शी बजट है। इस बजट में सबका साथ दिखाई देता है। एक ऐसा बजट जिसमें दीर्घकालीन विकास की योजनाएं हैं, ये समृद्ध, शक्तिशाली,सम्पन्न और आत्मनिर्भर भारत बनाने का बजट है। किसान हो, गरीब हो, माध्यम वर्ग हो मताएं-बहनें हों या गाँव-शहर का विकास हो उसका अद्भुत संतुलन है इस 50 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा के बजट में।

एक तरफ किसानों की किसान सम्मान निधि के लिए प्रावधान है तो दूसरी तरफ किसानों को सस्ता फर्टिलाइजर मिले, यूरिया, डीएपी उसके लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है। किसानों को अब 3 लाख की जगह 5 लाख रुपए का ऋण क्रेडिट कार्ड पर दिया जाएगा, जिससे वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। विशेषकर बागवानी, हार्टिकल्चर की फसलें या फूल, फल, सब्जी की खेती करने वाले किसानों को लागत ज्यादा लगती है। वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, एक नई योजना भी हैं, जिसमें हमने तय किया है कि, किसान और उपभोक्ता के बीच में जो लाभ जाता है, वो चैनल कम हों, और सीधे किसान से उपभोक्ता तक कृषि उत्पाद पहुंचें ताकि उपभोगता को भी थोड़ा सस्ता मिले किसान को ज्यादा पैसा मिले।

ग्वालियर से मुरैना तक भव्य स्वागत
केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर पहुंचें, यहां शिवराज का आम जनता और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद शिवराज सिंह ग्वालियर से मुरैना के लिए रवाना हुए तो मुरैना तक जगह-जगह शिवराज का स्वागत-सम्मान किया गया। जहां-जहां से शिवराज सिंह चौहान गुजर रहे थे वहां-वहां आम जनता और विशेषकर बहनें उनका पलक पावड़े बिछाए इंतज़ार कर रही थी। बहनों ने शिवराज को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया तो बड़े बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया। वहीं युवा नौजवानों ने फूलों की बौछारें कर अपनी खुशी जाहिर की तो भांजे-भांजियां मामा को देखते ही उनसे लिपट गए। शिवराज सिंह ने भी दोनों हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ये प्रेम आत्मियता और विश्वास ही मुझे दिन-रात जनता की सेवा के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करता है।

Latest News