Union Budget is Progressive : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य बताया और कहा कि यह प्रगतिशली और भविष्योन्मुखी बजट है। नीतीश कुमार ने शनिवार को संसद में पेश केंद्रीय बजट 2025-26 में बिहार के विकास के उद्देश्य से किए गए प्रावधानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य है। यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है। इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
बजट में बिहार के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा। राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करने से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी तथा यहां के लोगों को काफी लाभ होगा साथ ही राज्य के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना के लिए आर्थिक मदद मिलने से यहां के किसानों को फायदा होगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि इस बजट में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना के विस्तार का प्रावधान किया गया है, जिससे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना होने से युवाओं को कौशल विकास, उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयकर स्लैब में 12 लाख रुपए तक की छूट मिलने से मध्यम वर्ग को काफी राहत मिली है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की सीमा तीन लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा। सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किये जाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि बजट में गरीब, युवा तथा किसानों के हित में कई कदम उठाए गए हैं, जो स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा, कि एक बेहतर बजट पेश करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं।