Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah आज जम्मू-कश्मीर में पांच चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भाजपा के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। अमित शाह कुल पांच रैलियों को संबोधित करेंगे। वह दिन की शुरुआत चेनानी में एक रैली से करेंगे और उधमपुर में एक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बानी, जसरोटा और शाम को मढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में सीमा पार से गोलीबारी का कोई डर नहीं होने की बात पर जोर देते हुए अमित शाह ने रविवार को कहा था कि अगर पाकिस्तान गोली चलाएगा तो उसका जवाब मोर्टार शेल से दिया जाएगा।

राजाैरी जिले के नौशेरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, ‘हमने नौशेरा जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में कंक्रीट के बंकर बनाए हैं, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अब इन बंकरों की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि वह गोली चलाएंगे, तो हम गोला चलाएंगे।

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की आलोचना करते हुए शाह ने कहा था, ‘कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गुजर्र, बकरवालों, पहाड़ियों, ओबीसी, वाल्मीकि समाज आदि के लिए आरक्षण नहीं चाहते हैं। वह कहते हैं कि अगर वे जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाते हैं तो वे इन आरक्षणों की समीक्षा करेंगे।‘

उन्होंने कहा था, ‘राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका में कहा था कि भारत में आरक्षण की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिन लोगों को आरक्षण दिया गया है, वे काफी प्रगति कर चुके हैं और अब देश में क्रीमी लेयर का हिस्सा हैं।‘ बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं, तीसरे और अंतिम चरण के लिए एक अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को आएंगे।

Exit mobile version