Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरविंदर रिंदा को किया आतंकवादी घोषित, पंजाब में ग्रेनेड अटैक सहित कई मामलों में शामिल

नई दिल्ली: पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर रिंदा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। पंजाब में ग्रेनेड अटैक सहित कई वारदातों में हरविंदर रिंदा का नाम शामिल है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान में हरविंदर रिंदा की मौत की खबर मिली थी।

हरविंदर रिंदा पर पंजाब मे विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। सरकार ने आतंकी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया हुआ था। रिंदा को पकड़ने के लिए भारत की खुफिया एजेंसियां लंबे समय से कोशिश में लगी थीं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रिंदा पर 10 लाख रुपए का नाम घोषित कर दिया था।

बता दें कि हरविंदर रिंदा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था, लेकिन वह नांदेड़ महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गया। साल 2011 में कत्ल के केस में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। कई क्रिमिनल केसों में नाम सामने आने के बाद पाकिस्तान भाग गया। वह पाकिस्तान से पंजाब में लगे इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए ड्रोन से हथियार भेजने लगा। पंजाब में हाल ही में हुई कई बड़ी वारदातों में उसका नाम सामने आया था।

 

Exit mobile version