Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय मंत्री Ashwini Choubey ने ब्रिटेन के PM Rishi Sunak को रुद्राक्ष, गीता और हनुमान चालीसा भेंट की

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का शुक्रवार को पालम हवाई अड्डे पर स्वागत करते हुए रुद्राक्ष, श्रीमद्भागवत गीता और हनुमान चालीसा भेंट की। चौबे ने जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने यहाँ पहुंचे श्री सुनक का हवाई अड्डे पर ‘जय सियाराम’ से अभिवादन किया। केन्द्रीय मंत्री ने श्री सुनक को बताया कि वह बिहार के बक्सर से सांसद हैं। बक्सर आध्यात्मिक रूप से प्राचीन काल से ही प्रसिद्ध नगर है जहां भगवान श्री राम और उनके भाई लक्ष्मण ने गुरु महर्षि विश्वामित्र से शिक्षा-दीक्षा ली थी और ताड़का वध किया था।

इस दौरान श्री सुनक ने भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गाथा को उत्साह से सुना। उन्होंने कहा कि भारत की धरती आपकी पूर्वजों की धरती है। आपके यहां आने से सभी काफी उत्साहित हैं। केंद्रीय मंत्री ने अयोध्या बक्सर सहित मां जानकी के जन्म स्थान सीतामढ़ी और बांका के मंदार पर्वत की आध्यात्मिक संस्कृति से भी श्री सुनक और उनकी पत्नी को अवगत कराया। उन्होंने श्री सुनक को रुद्राक्ष, श्रीमद्भागवत गीता और हनुमान चालीसा भेंट की।

Exit mobile version