Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत की अध्यक्षता में सपन्न जी-20 शिखर सम्मेलन को बताया प्रभावशाली

नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन को हाल के दिनों का सबसे प्रभावशाली सम्मेलन बताया है। उन्होंने रविवार को कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन में हमने प्रौद्योगिकी का उपयोग करके लोगों को सशक्त बनाने का संदेश दिया।

जी-20 शिखर सम्मेलन समापन पर उन्होंने एक ट्वीट के जरिये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी-20 की अध्यक्षता हाल के दिनों की सबसे निर्णायक अध्यक्षता मानी जाएगी।

आईटी राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘हमने जो संदेश दिया है वह यह है कि हम बिना किसी संघर्ष के शांतिपूर्ण भविष्य के बारे में सोच सकते हैं, और नवाचार, शासन-व्यवस्था में सुधार और प्रौद्योगिकी का उपयोग करके लोगों को सशक्त बनाने के बारे में बात कर सकते हैं।’’

जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत से रवाना हुए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए उनका आभार जताने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिये दी।

मंत्री ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और सरकार में अपने सहयोगियों की ओर से मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के माननीय राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन के जी-20 शिखर सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए उनका आभार जताने के लिए आज हवाई अड्डे पर था।’’

आईटी राज्यमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके दल की गृह वापसी की सुखद व सुरक्षित यात्रा की कामना की।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा की वापसी पर भी उनका आभार जताने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे थे। उन्होंने इन राष्ट्ध्यक्षों की सुखद यात्रा की कामना की।

Exit mobile version