विज्ञापन

केन्द्रीय मंत्री Shivraj Singh Chauhan ने आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया दौरा

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से बातचीत की और फसल के नुकसान का आकलन किया।

केसरपल्ली: केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने किसानों से बातचीत की और फसल के नुकसान का आकलन किया। वहीं उन्होनें किसानों को सांत्वना देते हुए कहा कि ये संकट की विकट घड़ी है किंतु किसान भाई-बहन हिम्मत न हारें।

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उनके साथ खड़ी है। हम हर संभव प्रयास करेंगे और किसानों को इस संकट से बाहर निकालेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि, तात्कालिक सहायता के बाद अगली फसल के लिए किसान को कैसे खाद-बीज मिले उसके बारे में सरकार सोचेगी। किसानों की समस्याओं का समाधान करने का भी हम प्रयास करेंगे।

Latest News