Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने नई दिल्ली में PM Modi की जमशेदपुर, झारखंड यात्रा के बारे में मीडिया को जानकारी दी

नई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जमशेदपुर, झारखंड में कार्यक्रम के संबंध में पूसा, नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड राज्य के लाभार्थियों को 15 सितम्बर 2024 को, गुजरात राज्य के लाभार्थियों को 16 सितम्बर 2024 को तथा ओडिशा सहित अन्य सभी राज्यों, जिनमें चुनाव आचार संहिता लागू नहीं है, के लाभार्थियों को 17 सितम्बर 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्रथम किश्त हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने कहा कि भोजन, वस्त्र और आवास गरीबों की बुनियादी जरूरतें हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी झारखंड राज्य के लगभग 20,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। इसके अलावा, लाभार्थियों के बैंक खाते में 5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे हस्तांतरित की जाएगी। इसके अलावा 46,000 लाभार्थियों के नवनिर्मित मकानों का गृहप्रवेश भी किया जाएगा। यह एक बड़ी योजना है जो आने वाले दिनों में इस योजना के और अधिक क्रियान्वयन के लिए प्रेरणा बनेगी। चालू वित्तीय वर्ष में झारखंड को 1,13,195 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके विरूद्ध 187.79 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 सितम्बर 2024 को गुजरात राज्य में रहेंगे। गुजरात राज्य में पिछले दस वर्षों में 6.50 लाख से अधिक आवास निर्मित किये गये हैं। चालू वित्त वर्ष में गुजरात को 54,135 आवासों का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष 99.1 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान राज्य के 31,000 लाभार्थियों के खाते में लगभग 93 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी तथा 35,000 पूर्ण हो चुके आवासों में गृह प्रवेश समारोह मनाया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने बताया कि 17 सितम्बर, 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ओडिशा राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों के 10 लाख हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे, प्रथम किश्त के रूप में 3180 करोड़ रूपये का डिजिटल हस्तांतरण सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी किया जायेगा तथा 26 लाख हितग्राही अपने परिवार के साथ अपने नवीन आवास में प्रवेश करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा “आवास+2024” ऐप का भी अनावरण किया जाएगा, जिसका उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को सूची में शामिल करके पक्के मकानों का आवंटन सुनिश्चित करना है। चालू वित्त वर्ष में ओडिशा को 22,572 मकान बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके लिए 41.32 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चौथे चरण की शुरुआत कर रही है। इस योजना के तहत 25,000 पात्र असंबद्ध बस्तियों को संपर्क प्रदान करने के लिए 62,500 किलोमीटर बारहमासी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सड़कों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार पुलों का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण पर 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी और इसके लिए धनराशि की व्यवस्था कर दी गई है।

Exit mobile version