Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और धन सिंह रावत ने किया यूपीईएस ऑन का उद्घाटन, ऑनलाईन शिक्षा में एक बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली: यूपीईएस देहरादून के ऑनलाईन डिविज़न यूपीईएस सीसीई का नई ब्राण्ड यूपीईएस ऑन के रूप में उद्घाटन किया गया। देहरादून में स्थित यूपीईएस, भारत की टॉप यूजीसी मान्यता प्राप्त निजी यूनिवर्सिटी है। यूपीईएस ऑन का उद्घाटन भारत सरकार में माननीय शिक्षा एवं कौशल और उद्यमिता मंत्री धमेन्द्र प्रधान जी तथा उत्तराखण्ड सरकार में उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा माननीय केबिनेट मंत्री, डॉ धन सिंह रावत जी द्वारा किया गया ।

नई पहचान और प्रोग्रामों के लिए यूपीईएस ऑन टीम को बधाई देते हुए श्री धमेन्द्र प्रधान जी ने कहा, आधार और डिजिलॉकर जैसी डिजिटल पहलों की सफलता इस बात की ओर इशारा करती है कि हमारा भविष्य डिजिटल होने वाला है। अब सभी छात्रों के सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर होंगे, जिससे पारम्परिक पेपरवर्क जैसे अटेस्टेशन आदि की ज़रूरत खत्म हो जाएगी। मेरा मानना है कि भारत आज टेक्नोलॉजी में अग्रणी स्थिति पर स्थापित हो सकता है। टेक्नोलॉजी एवं शिक्षा में 20 साल से अधिक के अनुभव के साथ यूपीईएस जैसे संस्थान इसमें महत्वपूर्ण साझेदार की भूमिका निभा सकते हैं। जब मैं पेट्रोलियम मंत्रालय में था, तभी से मैंने इस युनिवर्सिटी को विकसित होते देखा और आज यह ऑनलाईन शिक्षा प्रदान कर रही है। आप सभी को इस सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं!

Exit mobile version