Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री Shivraj Chauhan ने महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश की सड़कों को दी मंजूरी

नई दिल्ली: ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में तीन राज्यों की सड़कों को स्वीकृति दी गई। वहीं मध्यप्रदेश की 113.58 करोड़ रु. की लागत से 152.44 कि.मी. की 60 सड़कें, महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ रु. की लागत से 745.286 कि.मी. की 117 सड़कें और केरल में 55.28 करोड़ रु. की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई।

इसी के साथ ही पीएम जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश में 113.58 करोड़ रु. की लागत से 152.44 कि.मी की 60 सड़कों को स्वीकृति दी। मध्य प्रदेश में 10 सड़क अनुपपुर, 5 सड़क अशोक नगर, 4 सड़क बालाघाट, 8 सड़क छिंदवाड़ा, 4 सड़क गुना जिले की स्वीकृत हुई। एक-एक सड़क ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले की स्वीकृत हुई। वहीं 7 शिवपुरी, 5 सड़क सीधी, 6 उमरिया और 6 सड़क विदिशा जिले की स्वीकृत की गई।


महाराष्ट्र में पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 745.286 कि.मी. के सड़क कार्य को मंजूरी दी। महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ रु. की लागत से 117 सड़कों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी। केरल राज्य में पीएम ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत 55.28 करोड़ रु.की लागत से 11 पुलों को दी स्वीकृति गई।

Exit mobile version