Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू कश्मीर में अज्ञात बिमारी का आतंक, 14 लोगों की गई जान

Unknown Disease in Jammu Kashmir

Unknown Disease in Jammu Kashmir

Unknown Disease in Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर के राजोरी में इन दिनों एक रहस्यमयी बिमारी ने आतंक फैला रखा है। इस बिमारी के कारण मात्र एक महीने में 14 लोग अपनी जान गवां चुके है। बधाल गांव के 11 बच्चे और अन्य 3 लोगों की इसकी चपेट में आने से मौत हुई है। इस कारण आस पास के इलाकों में भी दहशत फैल गई है। स्वस्थ्य विभाग इस बिमारी को लेकर अलर्ट पर है। स्वस्थ्य अधिकारियों के अनुसार सरकार ने जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए है। लोगों की पहचान करके, नमूने एकत्रित किये जा रहे है। बिमारी का समाधान निकालने के लिए स्वस्थ्य टीम तैनात की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बधाल गांव की निवासी सफीना की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। कीच ही दिनों में एक के बाद एक भाई बहन और
दादा की भी मौत हो गई। परिवार के 2 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है। पिछले महीने इसी गांव के 9 लोगों में एक जैसे लक्षण नजर आए थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। एक जैसे लक्षण से हो रही मौतों का पता चलते ही प्रशासन हरकत में आया और देश भर से एक्सपर्ट बुलाए गए।

जम्मू के एक सरकारी डाक्टर ने बताया की शुरूआती जांच में सामने आया है की मौतों का कारण वायरल संक्रमण है। लेकिन इस बारे में किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले अध्य्यन की आवश्यकता है। इसकी जांच के लिए AIIMS दिल्ली, PGI चंडीगढ़, NCDC और अन्य विशेषज्ञों ने गांव का दौरा किया है।

 

Exit mobile version