प्रदेश पुलिस में तैनात आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी को 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाएगा
उप्रः उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की हुई मंगलवार की कैबिनेट मीटिंग में मंत्री परिषद की तरफ से 15 प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी गई है। इस सभी मंजूरी बारे में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नोएडा अथॉरिटी की तर्ज पर बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन की मंजूरी दे दी गई है। इसके अंतर्गत बुंदेलखंड से ग्वालियर के बीच 33 राजस्व ग्राम की 35 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर औद्योगिक और आवासीय परियोजनाओं का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने 6312 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
प्रदेश पुलिस में तैनात आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी को 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाएगा। बता दें कि पहले आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी को 200 रुपये साइकिल भत्ता दिया जाता था, जिसे मोटरसाइकिल भत्ते में परिवर्तित करने के साथ 500 रुपये प्रतिमाह की धनराशि देने की मंजूरी प्रदान की गई है। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल दूसरी वाहिनी के लिए गोरखपुर में आवासीय भवनों के निर्माण को स्वीकृति दे दी गई है।