Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ग्रामीण इलाकों में ‘सेनेटरी पैड’ के इस्तेमाल का आंकड़ा बढ़कर हुआ 45 प्रतिशत : Mansukh Mandaviya

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले तीन वर्ष में देशभर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केंद्रों के माध्यम से 35 करोड़ से अधिक ‘जन औषधि सुविधा सेनेटरी पैड’ बेचे गए हैं। मांडविया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल 11-12 प्रतिशत बढक़र 45 प्रतिशत तक पहुंच गया है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के विकास के मोर्चे पर पिछले नौ वर्षों में सरकार की उपलब्धियों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार के शासन में देश में महिलाओं की भूमिका और स्थिति में भारी बदलाव आया है।

मांडविया ने कहा की महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत महिलाओं को एक रुपये में सेनेटरी पैड दिए जा रहे हैं। ये पैड 10,000 से अधिक जन औषधि केंद्रों में बेचे जा रहे हैं। मांडविया ने कहा, कि ‘पिछले तीन वर्षों में ग्रामीण महिलाओं में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल 11-12 प्रतिशत से बढक़र 45 प्रतिशत हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर यह लगभग 30 प्रतिशत से बढक़र 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है।’’ इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए सरकार की ओर से संचालित की जा रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।

Exit mobile version