Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बलिया में पिता की डांट फटकार से युवती ने की आत्महत्या

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश डेस्क : Uttar Pradesh के बलिया जिले में पिता की डांट फटकार से क्षुब्ध एक युवती ने रविवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार जिले के मनियर थाना क्षेत्र के बड़ा पोखरा मोहल्ले में रविवार को पूर्वाह्न् साढ़े दस बजे अदिति गुप्ता (19) ने घर के एक कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि उसके पिता मनोज गुप्ता जब किराना की अपनी दुकान से घर लौटे तो अदिति का कमरा अंदर से बंद मिलने पर उन्होंने किसी तरह से दरवाजा खोला और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।

माता एक पुत्री को परीक्षा दिलाने के लिए गई थी बलिया

थाना प्रभारी रत्नेश दूबे ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, अदिति को किसी बात को लेकर उसके पिता मनोज गुप्ता ने डांट फटकार लगाई थी, जिसके बाद अदिति ने यह कदम उठा लिया। अदिति 11वीं कक्षा की छात्र थी तथा चार बहनों में दूसरे नंबर पर थी। घटना के समय उसकी माता एक पुत्री को परीक्षा दिलाने के लिए बलिया गई हुई थी।

Exit mobile version