Uttar Pradesh Crime : उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलिया जिले से नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे प्रान्तों में उन्हें शादी और घरों में काम करने के लिए बेचने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक बाल अपचारी सहित चार लोगों को पकड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल मुक्त कराकर उनको परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मनियर थाना क्षेत्र से एक माह के अंदर दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई थीं।
उनके मुताबिक, 17 वर्षीय एक लड़की गत 24 दिसम्बर को मनियर इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा देने गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। इस मामले में उसकी मां की तहरीर पर 29 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद इसी कॉलेज गई 16 वर्षीय अन्य लड़की 13 जनवरी को लापता हो गई थी और इस मामले में 22 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
दो लापता लड़कियों को कराया मुक्त
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस ने मुकदमे की विवेचना के दौरान मिले साक्ष्य़ों के आधार पर छापेमारी कर राजस्थान के पाली जिले के अशोक कुमार कुमावत और किशन भाटी के साथ ही मनियर थाना क्षेत्र के गौरा बगही (गंगापुर) गांव के मोहन यादव को गिरफ्तार किया जबकि 17 वर्षीय एक किशोर को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि उनकी निशानदेही पर दोनों लापता लड़कियों को मुक्त करा लिया गया।
पुलिस मामले की गहराई से कर रही जांच
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उनका एक अंतर्राज्यीय गिरोह है, जो घर से नाराज लड़कियों को प्रलोभन देकर उन्हें दूसरे प्रान्त ले जाता है और धन लेकर लोगों को शादी व घरेलू कार्य के लिए बेच देता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 35 हजार रुपये भी बरामद किये हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।