Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर PM Modi, पार्वती कुंड में की पूजा

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘देवभूमि’ उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उत्तराखंड आध्यात्मिक महत्व के स्थानों के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुंचे जहां उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन किये।

प्रधानमंत्री मोदी एक्स में गए और पार्वती कुंड की अपनी यात्रा की झलकियाँ साझा कीं। उन्होंने कहा, ”उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड के दर्शन और पूजा से मैं अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन प्रसन्न हो जाता है। प्रकृति की गोद में बसे अध्यात्म और संस्कृति के इस स्थान से मैंने उनके देश के सभी परिजनों के सुखी जीवन की कामना की।”

पढ़े बड़ी खबरें : बड़ी खबर:प्राइवेट स्कूल की घटिया हरकत, करीब 40 छात्राओं की बनाई अश्लील तस्वीर

प्रधानमंत्री यहां पिथौरागढ़ में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री पार्वती कुंड के अलावा अल्मोडा जिले के जागेश्वर भी पहुंचेंगे, जहां वह जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे. लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित, जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखेंगे।

Exit mobile version