‘मॉर्निंग वॉक और योग’….41 मजदूरों ने PM मोदी को बताया सुरंग में कैसे काटे 17 दिन, ऐसे रखा खुद को फिट

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल से सकुशल बाहर निकाले गए मजदूरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने मजदूरों से कहा कि यह बड़ा संकट का दौर था और बाबा केदारनाथ तथा बद्रीनाथ भगवान की कृपा रही कि सब लोग सकुशल निकल कर बाहर आ गए। प्रधानमंत्री ने सुरंग.

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल से सकुशल बाहर निकाले गए मजदूरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने मजदूरों से कहा कि यह बड़ा संकट का दौर था और बाबा केदारनाथ तथा बद्रीनाथ भगवान की कृपा रही कि सब लोग सकुशल निकल कर बाहर आ गए।

प्रधानमंत्री ने सुरंग में मजदूरों का नेतृत्व करने वाले शबान अहमद और गब्बर सिंह नेगी के अलावा अखिलेश तथा सोनू के साथ भी बातचीत की। वहीं मजदूरों ने पीएम मोदी को बताया कि कैसे उन्होंने सुरंग में खुद को स्वस्थ और तनाव मुक्त रखा। मजदूरों ने बताया कि कैसे सुरंग के अंदर ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर और योग करके उन्होंने अपने आपको स्वस्थ बनाए रखा।

पीएम मोदी ने गब्बर सिंह की तारीफ की

पीएम मोदी ने गब्बर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि कभी कोई यूनिवर्सिटी उन पर केस स्टडी तैयार करेगी कि गांव के व्यक्ति में कौन-सी क्वालिटी है कि संकट के समय उन्होंने अपनी पूरी टीम को संभाला। बातचीत के दौरान इन सभी श्रमिकों ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। पीएम ने कहा कि देश के सभी 140 करोड़ लोग चिंतित थे, दुनिया भर के लोग भी लगातार पूछ रहे थे और वह अपनी खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकते।

 

उन्होंने कहा कि अगर कुछ भी बुरा हो जाता तो मन को कैसे संभाल पाते कहना कठिन था। जितने श्रमिक निकल कर आए हैं, उनके परिवार का पुण्य भी काम आया है। उन्होंने कहा कि परिवार की तपस्या भी काम आई, परमात्मा का आशीर्वाद भी काम आया और 140 करोड़ देशवासियों की दुआ भी काम आई है।

 

पीएम मोदी ने सभी श्रमिकों के हौसले की तारीफ की और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इनके परिवार के सदस्यों द्वारा किए गए सहयोग और दिखाए गए संयम की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘आप लोगों के व्यवहार से आने वाले दिनों में पूरे देश के लोगों को प्रेरणा मिलेगी कि संकट के समय कैसा व्यवहार करना चाहिए।

 

बता दें कि उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को मंगलवार को सकुशल सुरंग से बाहर निकाल लिया गया। डॉक्टरों द्वारा सभी मजदूरों को मेडिकली पूरी तरह से फिट बताने के बाद प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ही देर रात सभी मजदूरों के साथ फोन पर बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया, उनके हौसले ,जज्बे और सहयोग की तारीफ की।

- विज्ञापन -

Latest News