Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Uttarkashi Tunnel: 41 मजदूरों पर जल्द आ सकती है गुड न्यूज, सुरंग के बाहर बढ़ी हलचल…PM मोदी ने CM धामी को किया फोन

नेशनल डेस्क: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को लेकर आज बड़ी खुशखबरी आ सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मजदूरों सुरंग को बाहर निकाला जा सकता है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर उत्तरकाशी रेस्क्यू के बारे में जानकारी ली। खबर के मुताबिक टनल में 54 मीटर पाइप डाले जा चुके हैं, अब रैट माइनर्स मजदूरों से सिर्फ 3 मीटर दूर हैं। ऐसे में किसी भी समय मजदूरों का रेस्क्यू किया जा सकता है।

 

मशीने नहीं आईं काम

मजदूर सुरंग में करीब 60 मीटर की दूरी पर फंसे हैं. ऑगर मशीन ने 48 मीटर तक ड्रिलिंग की थी। इसके बाद मशीन सुरंग में फंस गई थी, इसे काटकर बाहर निकाला गया। इसके बाद रैट माइनर्स ने मैन्युअल खुदाई शुरू की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 52 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं। 57 मीटर दूरी तक पाइप डाले जाने हैं। धामी ने बताया कि 10 मीटर तक मलबा खोदा जाना था। 4-5 मीटर खुदाई की जा चुकी है। पाइप भी डाले गए हैं।

PM मोदी ने ली जानकारी

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन किया और रेस्क्यू के ताजा अपडेट की जानकारी ली। पीएम मेदी ने सीएम धामी से मजदूरों की हेल्थ के बारे में पूछा कि सभी ठीक हैं। वहीं उन्होंने वर्टिकल ड्रिलिंग की भी जानकारी ली। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग रेस्क्यू में जुटे हुए हैं उन लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए।

 

पीएम मोदी ने धामी को निर्देश दिए कि सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजन जो मौके पर मौजूद हैं, उनको किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। वहीं धामी ने पीएम मोदी को बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग 52 मीटर तक कर ली गई है और पाइपों को अंदर तक पुश कर दिया गया है, अगर आगे कोई दिक्कत या बाधा नहीं आई तो जल्द ही मजदूर बाहर होंगे। धामी ने बताया कि मजदूरों को पोषण से भरपूर खाना दिया जा रहा है और SDRF, NDRF मौके पर तैनात की गई है। डॉक्टर की टीम भी मौके पर मौजूद हैं।

Exit mobile version