Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता भावुक करने वाला पल’, PM मोदी ने 41 मजदूरों से की बात…बचाव टीम को सराहा

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग से सकुशल बाहर निकाले गए मजदूरों से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम को लेकर जानकारी ली। पीएम मोदी ने मजदूरों से बात करते हुए उनकी तारीफ की और उनका हौसला भी बढ़ाया। बता दें कि पीएम मोदी लगातार उत्तरकाशी रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए थे और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पल-पल की अपडेट ले रहे थे। पीएम मोदी हर दिन सीएम धामी को फोन कर रेस्क्यू, मजदूरों की हेल्थ से लेकर रेस्क्यू में जुटे लोगों के बारे में भी जानकारी लेते रहे हैं।

मजदूरों को न हो कोई दिक्कत

पीएम मोदी ने सीएम धामी से भी फोन पर बात की और मजदूरों के स्वास्थ्य देखभाल, घर छोड़ने व परिजनों आदि के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई हैं इसके बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि सभी श्रमिकों को सुरंग से निकालने के बाद सीधे चिन्यालीसौड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी जरूरी स्वास्थ्य जांच आदि की जाएंगी। साथ ही अवगत कराया कि श्रमिकों के परिजनों को भी फिलहाल चिन्यालीसौड़ ले जाया गया जहां से उनकी सुविधा के अनुसार राज्य सरकार उनको घर छोड़ने की पूरी व्यवस्था करेगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन के चलते ही यह रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक सफल हो सका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम एजेंसियों व राज्य सरकार के समन्वय से हम 41 श्रमिकों को सकुशल सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों के सकुशल बाहर आने और रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता को हर किसी को भावुक कर देने वाला पल बताते हुए इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम किया है।

रेस्क्यू टीम की पीएम मोदी ने की तारीफ

पीएम मोदी ने बचाव अभियान से जुड़े लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा ‘उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।

 

टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।‘

 

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।‘

Exit mobile version