नेशनल डेस्क: उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में बचाव कर्मियों ने मंगलवार को मलबे के अंदर 60 मीटर तक ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया है। अब किसी भी समय में मजदूर सुरंग से बाहर आ सकते हैं। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी टनल के पास पहुंच चुके हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी टनल के अंदर पहुंचे हुए हैं। टनल के बाहर स्थानीय लोगों के साथ-साथ मजदूरों के परिजन भी पहुंचे हुए हैं।
बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
इसी के साथ ही टनल के अंदर गद्दा, स्ट्रेचर और काले चश्मे भेजे गए हैं। NDRF की टीम अंदर जा चुकी ह, साथ ही टनल के बिल्कुल पास एंबुलेस भी खड़ी की गई है जिसमें डॉक्टर मौजूद हैं।
सीएम धामी ने किया ट्वीट
सीएम धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ड्रिलिंग का काम पूरा हो गया है। पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, ‘बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है, शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा। बता दें कि सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे।