Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मंत्री के काफिले से टकराया वाहन…बाल-बाल बचीं मंत्री, 4 पुलिसकर्मियाें समेत 5 घायल

बोब्बिली : आंध्र प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री गुम्मदी संध्या रानी गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गईं, जब एक वाहन उनके काफिले से टकरा गया। हालांकि उसकी टक्कर एक एस्कॉर्ट वाहन के साथ हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस घटना में चार पुलिसकर्मियाें समेत पांच लोग घायल हो गए। चार पुलिसकर्मियाें के अलावा घटना में शामिल दूसरे वाहन का चालक भी घायल है। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए बोब्बिली स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि यह घटना रामभद्रपुरम मंडल के बुसायवलसा में उस समय हुई, जब मंत्री संध्या रानी मेंटाडा मंडल जा रही थीं। पुलिस के अनुसार, जब मंत्री का काफिला बुसायवलसा गांव पहुंचा, तो एक वाहन अचानक से मुख्य सड़क पर आ गया और मंत्री से साथ जा रहे पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में चार पुलिसवाले घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, मंत्री की गाड़ी पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के पीछे चल रही थी। उनकी कार के ड्राइवर ने समय पर ब्रेक लगाकर मंत्री को चोटिल होने से बचा लिया। हालांकि, हादसे के बाद मंत्री वहीं रुकी रहीं, और बचाव कार्य का निरीक्षण किया। मंत्री की निगरानी में घायल पुलिसकर्मयिों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। घायल पुलिसकर्मयिों को विजयनगरम के तिरुमाला मेडिकवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पहचान इंस्पेक्टर के.वी. रमन, हेड कांस्टेबल पी. सुनील, कांस्टेबल आर. गणपति और सी.एम. महेश के तौर पर हुई है।

विजयनगरम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वकुल जिंदल ने तिरुमाला मेडिकवर अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। एसपी ने डॉक्टरों से बात की और घायल पुलिसकर्मियाें के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली हैं। एसपी ने इस दौरान, घायल पुलिसकर्मियाें से बात भी की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने पुलिसकर्मियाें के परिजनों से भी बात की और उनका ख्याल रखने के लिए कहा। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version