Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

National Highway पर खड़े ट्रक में टकराया वाहन, 8 लोगों की हुई मौत, कई घायल

ओडिशाः ओडिशा (Odisha) के क्योंझर (Kendujhar) जिले में शुक्रवार को तड़के एक वाहन के सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी हैं। पुलिस (Police) ने बताया कि दुर्घटना घाटागांव इलाके में बालीजोडी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-20 (National Highway-20) पर उस वक्त हुई जब वाहन में सवार लोग एक मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल (Hospital) में दम तोड़ा। अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 5 लोगों का इलाज क्योंझर (Kendujhar) जिला मुख्यालय अस्पताल (Hospital) में चल रहा है, जबकि 3 अन्य की हालत बिगड़ने पर उन्हें कटक के SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पुलिस (Police) ने बताया कि गंजम जिले के पुडामारी गांव से कुल 20 लोग त्ररिणी देवी के दर्शन के लिए मंदिर जा रहे थे। मंदिर से तीन किलोमीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई। पुलिस (Police) को संदेह है कि वाहन चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की जांच की जा रही है।
Exit mobile version