विज्ञापन

जी20 के सफल आयोजन के लिए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ‘भारत’ को दी बधाई

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि जी20 में अपनाया गया ‘नयी दिल्ली घोषणापत्र’ एक व्यापक दस्तावेज है, क्योंकि यह समृद्ध भविष्य के निर्माण में सामूहिक वैश्विक कार्रवाई का खाका पेश करता है। उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘नयी दिल्ली में.

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि जी20 में अपनाया गया ‘नयी दिल्ली घोषणापत्र’ एक व्यापक दस्तावेज है, क्योंकि यह समृद्ध भविष्य के निर्माण में सामूहिक वैश्विक कार्रवाई का खाका पेश करता है।

उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और सफल समापन के लिए ‘भारत’, दूरदर्शी नेतृत्व और पूरी टीम को बधाई।’’ धनखड़ ने कहा कि ‘जी20 नयी दिल्ली घोषणापत्र’ एक व्यापक दस्तावेज है, जो समृद्ध भविष्य के निर्माण में सामूहिक वैश्विक कार्रवाई का खाका तैयार करता है और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ व एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’के सार और उसकी भावना को अपनाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सभ्यता के लोकाचार से प्रेरित इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन को मानवता के सामने मौजूद आम समस्याओं के समाधान की तत्काल आवश्यकता पर विश्व नेताओं के बीच आम सहमति बनाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

Latest News