Vice President Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पवित्र अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उपराष्ट्रपति सचिवालय में रविवार को यहां जारी एक संदेश में बताया कि श्री धनखड़ ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पवित्र अवसर पर देशवासियों की समृद्धि और प्रसन्नता की कामना की है। उन्होंने कहा,‘‘बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। यह उत्सव सभी के लिए प्रशांत और समृद्धि लेकर आए।
उन्होंने कहा कि मां सरस्वती से प्रार्थना है कि हमारे सभी प्रयासों में विवेक और उत्कृष्टता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 के अवसर पर बसंत पंचमी को तीसरा अमृत स्नान हो रहा है। यह अवसर सभी को विवेक, आध्यात्मिकता और देवत्व प्रदान करें।
Wishing a joyous and auspicious Basant Panchami & Saraswati Puja to all countrymen!
May this auspicious occasion bring prosperity and happiness to all.
May Maa Saraswati’s blessings bestow upon us wisdom and excellence in all our endeavors.
As #Mahakumbh2025 witnesses the…
— Vice-President of India (@VPIndia) February 2, 2025