विज्ञापन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सूर्य मंदिर लोहर्गल धाम के किए दर्शन

झुंझुनूं: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को झुंझुनूं में श्री सूर्य मंदिर लोहर्गल धाम के दर्शन किए। धनखड़ ने सूर्य मंदिर में पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ पूजा अर्चना की और सभी के प्रसन्न, संपन्न और ऊर्जावान होने की कामना की। इसके बाद श्री धनखड़ ने सोशल मीडिया पर कहा “ सूर्यदेव को नमन, मैं.

झुंझुनूं: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को झुंझुनूं में श्री सूर्य मंदिर लोहर्गल धाम के दर्शन किए। धनखड़ ने सूर्य मंदिर में पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ पूजा अर्चना की और सभी के प्रसन्न, संपन्न और ऊर्जावान होने की कामना की। इसके बाद श्री धनखड़ ने सोशल मीडिया पर कहा “ सूर्यदेव को नमन, मैं श्री सूर्य मंदिर लोहर्गल धाम के दर्शन करके धन्य हो गया। भगवान सूर्यदेव समस्त लोकों की ऊर्जा का स्रोत है, जीवन आधार है, जगत का प्रकाश स्तंभ है।” उन्होंने कहा कि सभी प्रसन्न हो, संपन्न हो, ऊर्जावान हों, देश में नित नए कीर्तिमान बनें, सूर्य देव से यही प्रार्थना है।

Latest News