Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महात्मा गांधी महापुरुष, तो नरेंद्र मोदी…उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान से मचा बवाल

नेशनल डेस्क: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को पिछली सदी का ‘महापुरुष’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सदी का ‘युगपुरुष’ करार दिया है। धनखड़ के इस बयान से बवाल खड़ा हो गया। कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सरकार की चापलूसी कर रहे हैं।

 

क्या बोले धनखड़?

धनखड़ ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अंहिसा के माध्यम से हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया। भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें उस रास्ते पर ले गए, जहां हम हमेशा जाना चाहते थे।’’ धनखड़ जैन विचारक और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में बोल रहे थे। धनखड़ ने कहा कि मैं आप लोगों को एक बात बताना चाहता हूं। महात्मा गांधी पिछली सदी के महापुरुष थे। नरेन्द्र मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं।’’

 

धनखड़ ने कहा, ‘‘दो महान हस्तियों- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में एक बात समान है। उन्होंने श्रीमद राजचंद्रजी को प्रतिबिंबित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस राष्ट्र के विकास का विरोध करने वाली ताकतें और इस देश के उत्थान को पचा न पाने वाली ताकतें एक साथ आ रही हैं। जब भी देश में कुछ अच्छा होता है तो ये लोग एक अलग मुद्रा में आ जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।’’

 

उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह बहुत बड़ा खतरा है। जिन देशों को आप (हमारे) आसपास देखते हैं, उनका इतिहास 300 या 500 या 700 साल पुराना है, (जबकि) हमारा इतिहास 5,000 साल पुराना है।’’ श्रीमद राजचंद्र मिशन, धरमपुर एक वैश्विक आंदोलन है, जो साधकों के आध्यात्मिक विकास को बढ़ाने और समाज को लाभ पहुंचाने का प्रयास करता है।

Exit mobile version