Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नोएडा में चेन स्नेचिंग का वीडियो आया सामने, 4 सेकंड में चोर गायब

नोएडा: नोएडा में एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें एक चोर एक महिला के गले से चेन छीनकर महज 4 सेकंड में ही भाग कर फरार हो जाता है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है और पुलिस इस आरोपी की तलाश कर रही है।जानकारी मिली है कि सेक्टर-34 में एक बदमाश ने एक महिला से सरेराह सोने की चेन लूट ली। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

सेक्टर-34 में रहने वाली एक महिला सोमवार को मुख्य रास्ता से होते हुए पैदल अपने घर जा रही थी, तभी पीछे से पैदल आए हाफ पैंट पहने एक बदमाश ने उनसे सोने की चेन झपट ली और पीछे की तरफ दौड़ता हुआ भाग गया। पुलिस का कहना है कि बदमाश के हुलिया से लग रहा है कि चेन झपटने वाला नशेड़ी है। पुलिस बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रही है। वीडियो आठ सेकेंड का है, जिसमें एक झपटमार पीछे से आता है और महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो जाता है। महिला उसके पीछे भागती है। तब तक चोर फरार हो जाता है। पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version