Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Manipur में हिंसा का दौर जारी, BJP की नजर में स्थिति सामान्य : Jairam Ramesh

नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मणिपुर में इम्फाल घाटी के सभी पांच जिलों में कफ्र्यू लगाए जाने के बाद बुधवार को सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पूवरेत्तर राज्य में चार महीने बाद भी हिंसा का दौर जारी है, लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार की नजरों में स्थिति सामान्य है। राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 की जोरों पर चल रही तैयारियों के बीच केंद्र पर कटाक्ष करते हुए रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कि ’नई दिल्ली में जी-20 हो रहा है, जबकि इम्फाल घाटी के सभी पांच जिलों में अगले पांच दिन पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। हिंसा का दौर चार महीने बाद भी जारी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के लिए मणिपुर में स्थिति सामान्य है।’

उनकी यह टिप्पणी एहतियात के तौर पर इम्फाल घाटी के सभी पांच जिलों में अगले पांच दिनों के लिए कफ्र्यू लगाए जाने के बाद आई है। गंभीर कानून-व्यवस्था की समस्याओं की आशंका के कारण, मणिपुर सरकार ने बुधवार को मेइती बहुल पांच घाटी जिलों में कफ्र्यू में ढील रद्द कर दी है। प्रशासन ने कोऑर्डनिेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी द्वारा बुलाए गए विरोध मार्च के मद्देनजर बड़े पैमाने पर सुरक्षा उपाय किए गए हैं।

मैतेई समुदाय की एक प्रमुख संस्था सीओसीओएमआई और उसकी महिला शाखा ने आदिवासी बहुल चुराचांदपुर जिले से कुछ किलोमीटर दूर बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में सेना के बैरिकेड को हटाने के लिए बुधवार को विरोध मार्च बुलाया। अधिकारियों ने कहा कि घाटी के सभी पांच जिलों – बिष्णुपुर, काकचिंग, थौबल, इम्फाल पश्चिम और इम्फाल पूर्व में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है और मंगलवार शाम से एहतियात के तौर पर विभिन्न जिलों में सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है।

पिछले कई सप्ताह से घाटी के सभी पांच जिलों में सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक कफ्र्यू में ढील दी गई थी। मणिपुर में 3 मई को हिंसक जातीय झड़पें शुरू हुईं और तब से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Exit mobile version