विज्ञापन

Vistara Airlines के विमान में बम की धमकी, आपात स्थिति में उतारा

मुंबई: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रहे विस्तारा एयरलाइन के एक विमान को, बम की धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति में यहां उतारा गया। सूत्र ने बताया कि बताया कि बोइंग 787 विमान को अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के लिए अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया है। विमान आज सुबह 7 बजकर.

- विज्ञापन -

मुंबई: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रहे विस्तारा एयरलाइन के एक विमान को, बम की धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति में यहां उतारा गया। सूत्र ने बताया कि बताया कि बोइंग 787 विमान को अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के लिए अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया है। विमान आज सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर सुरक्षित रूप से मुंबई में उतरा। सूत्रों के अनुसार विमान में 134 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य सवार थे। फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात 8.20 बजे रवाना हुई विस्तारा फ्रैंकफर्ट उड़ान वीरवार को सुबह करीब 7.45 बजे यहां आपात स्थिति में उतरी। विमानन कंपनी ने कहा कि फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए 16 अक्टूबर को उड़ान भरने वाली विस्तारा की उड़ान यूके 028 के बारे में सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी दी गई थी।

- विज्ञापन -

Latest News