Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजाैरी लोकसभा सीट पर मतदान जारी, पूर्व मुख्यमंत्री समेत 20 उम्मीदवार हैं मैदान में

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजाैरी लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है जहां पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 2024 के लोकसभा चुनाव के अंतिम मुकाबले के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र के कुछ इलाकों में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतारों में खड़े देखा गया। इस निर्वाचन क्षेत्र के तहत पांच जिलों कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, शोपियां और राजाैरी के 18 से अधिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं।


अधिकारियों ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के पात्र 18.36 लाख मतदाताओं में से 500 से अधिक शतायु हैं। अनंतनाग-राजाैरी निर्वाचन क्षेत्र में 18,36,576 पात्र मतदाता हैं जिनमें से 9,33,647 पुरुष, 9,02,902 महिलाएं और 27 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग ने इस क्षेत्र में 2,338 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और 9,000 से अधिक मतदान र्किमयों को तैनात किया है।

Exit mobile version