Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP या Congress को वोट देने का मतलब अराजकता और पिछड़ापन : Asaduddin Owaisi

हैदराबादः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुधवार को कहा कि BJP या कांग्रेस को वोट देने का मतलब अराजकता और पिछड़ेपन के लिए मतदान करना है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस शासित राज्यों में कर्फ्यू तथा इंटरनेट पर रोक की घटनाएं इतनी अधिक होती हैं कि लोग न तो काम पर जा सकते हैं और न ही घर से काम कर सकते हैं।

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, कि भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों में कर्फ्यू तथा इंटरनेट पर रोक की घटनाएं इतनी बार होती हैं कि आप न तो काम पर जा सकते हैं और न ही घर से काम कर सकते हैं। भाजपा-कांग्रेस (BJP-Congress) के लिए वोट अराजकता और पिछड़ेपन के लिए वोट है। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के मामले में तेलंगाना देश में शीर्ष पर है तथा शांतिपूर्ण माहौल ने राज्य में लाखों लोगों की आजीविका का सृजन किया है। तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को चुनाव होगा।

Exit mobile version